-->

Affiliate Marketing क्या हे और उससे पैसे कैसे कमाए in hindi

 आज के ज़माने में आप internet की हेल्प से घर बेठे पैसे कमा सकते हे और आज के ज़माने में technology के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ चुके हे | बहोत सारे ऐसे लोग हे जिन लोगो को अभी ये पता नहीं हे की internet से पैसे कैसे कमाया जा सकता हे और कुछ लोगो का मानना हे की internet से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते | इसीलिए आज हम आपको  Affiliate marketing के बारे में बताने वाले हे जिसे आप हजारो नहीं बल्कि लाखो रुपये भी कमा सकते हे|

Affiliate Marketing क्या हे और उससे पैसे कैसे कमाए in hindi

आज हम आपको Affiliate Marketing के बारे में आपके मन में जो भी doubt हे वह पूरी तरह से ख़त्म करने की कोशिश करेंगे तो चलिए जानते हे Affiliate Marketing क्या हे और उससे पैसे कैसे कमाए in hindi

Affiliate Marketing क्या हे और उससे पैसे कैसे कमाए in hindi

Affiliate Marketing क्या हे ? ( Affiliate Marketing in hindi )

Affiliate marketing यह कोई नयी चीज नहीं हे ,आपने इसे पहले भी बहोत बार किया होगा लेकिन ऑफलाइन मार्केटिंग में जहा पर आप ने अपने दोस्तों से कोई दुकान या कोई कंपनी के products को promote किया होगा लेकिन उस product के सेल होने के बाद आपको कुछ भी नहीं मिला होगा 

Affiliate marketing को हम CPA/S (Click per Acquisition/Sale) के नाम से भी जानते हे यह एक ऐसा तरीका हे जिसे हम किसी दुसरे कंपनी के सामान को online plateform की मदद से promote या कस्टमर recommend करते हे | और जब कोई कस्टमर उस product को हमारे लिंक को open करके purchase करता हे तो हमें  उस product का कुछ fix % commission sell वह कंपनी देती हे | product का कमीशन इस बात पर depend करता हे की आप किस प्रकार का product promote कर रहे हे सेल करने के लिए, जेसे की अगर आप Apparel & accessorises को promote करते हे तो वह आपको ज्यादा commission मिलता हे लेकिन वही अगर आप कोई इलेक्ट्रॉनिक्स product को promote करते हे तो कम commission मिलता हे |

Affiliate Marketing क्या हे और उससे पैसे कैसे कमाए in hindi

Affiliate Marketing काम कैसे करती हे ?

बहोत लोगो के मन में आजकल ये सवाल जरुर आते हे की एफिलिएट मार्केटिंग कम कैसे करती हे | तो जैसे की हम जानते हे की हर कंपनी या organisation अपने product को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक promote करना चाहती हे ऐसे में company लोगो को अपने एफिलिएट प्रोग्राम को join करने के लिए ऑफर करती हे ताकि उसकी product की सेल को बढाया जा सके | एफिलिएट मार्केटिंग का business commission based होता हे ऐसे में जब कोई website या blog का owner उस प्रोग्राम को  join करता हे तो वह कंपनी उसको अपने product का लिंक या बेनर उस के साथ शेयर करती हे ताकि वह इस लिंक या बैनर का उपयोग अपनी website या फिर blog पर कर सके | अब यह website के owner पर depend करता हे की वह उस लिंक या बेनर को अपनी website पर कहा लगा सकता हे | अब जब कोइ भी व्यक्ति उस blog या website पर विजिट करेगा तो उसको वहा पर बहोत सारे offer मिलेंगे , ऐसे में अगर वह व्यक्ति उस शो ऑफर को click करेगा तो वह सीधा उस कंपनी की website पर चला जायेगा, तो अब वह व्यक्ति उस कंपनी की कोई भी product को खरीदेगा तो वह कंपनी या organization उस website या blog के ओनर को कुछ commission देगी |

Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए ?

एफिलिएट मार्केटिंग से आज के टाइम में बहोत से youtuber और blogger जुड़े हुए हे जो एफिलिएट के माध्यम से काफी अच्छे पैसे कमा रहे हे | और एफिलिएट मार्केटिंग के लिए blog को काफी अच्छा माना गया हे | एफिलिएट मार्केटिंग को join करना काफी आसान माना गया हे, एस program को join करने के लिए आपको बस affiliate program पर जाकर register करना होगा | प्रोग्राम join करने के बाद आपको उन product की एड्स की link को अपनी website या blog पर add करना होगा | अब जब भी कोई visiter आपकी website या blog पर आने के बाद उस लिंक पर click करके उस product को खरीदेगा तो उसका कुछ कमिसन कंपनी आपको देगी |

Affiliate Marketing क्या हे और उससे पैसे कैसे कमाए in hindi

अब आपके मन में यह चल रहा होगा की कोनसी कंपनी अपना affiliate program चला रही होगी? तो इसके लिए आप internet की मदद ले सकते हे ऐसी बहोत सी कंपनिया हे जो अपना affiliate program offer करती हे , पर आपको कुछ फेमस कंपनी का नाम बताते हे जो अपना affiliate program बहोत आसानी से ऑफर करती हे जेसे की :- Amazon, flipkart, godaddy, bluehost, etc. आप चाहे तो आप किसी भी affiliate program को join करके direct उसका लिंक अपने facebook , instagram या youtube पर share कर सकते हे |

Affiliate Marketing से जुडी कुछ जरुरी जानकारी :-

Affiliate marketing के बारे में कुछ जरुरी बाते जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए |

Affiliate :- कोई भी व्यक्ति एफिलिएट प्रोग्राम को join करके अपनी website या blog पर उनके product को promote करता हे उसे एफिलिएट कहते हे |

Affiliate marketplace :- बहोत सी ऐसी भी कंपनिया हे जो अलग अलग केटेगरी के एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करती हे तो उसे Affiliate marketplace कहते हे |

Affiliate link :- जब आप किसी product को अपनी website या blog पर promote करेगे तो वहा आपको एक लिंक दिया जायेगा जिशसे आपकी यूनिक आईडी मेंशन होती हे जब कोई भी visiter उस लिंक को open करके उस product website पर पहोचता हे जहा से वह product खरीद सकेगा | इस लिंक की मदद से आपकी SALES को ट्रैक किया जाता हे|

Affiliate ID :- यह एक uniqe ID होती हे यह आपको तब मिलती हे जब आप किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम join करते हे , इस यूनिक आईडी की मदद से आप अपने sales की जानकारी ले सकते हे |

Commission :- एक सफल selling हो जाने के बाद उस product का कुछ percentage commission उस website या blog ओनर को दे दिया जाता हे जिसके माध्यम से यह सेल हुयी हे यह अमाउंट कोई fix अमाउंट नहीं होती |

Link Clocking :- जब आप किसी product की लिंक जनरेट करते हो तो वह बहोत बड़ी होती हे तो उस लिंक को URL Shortner की मदद से छोटी करने को link clocking कहते हे |

Affiliate Manager :- बहुत ऐसे भी एफिलिएट प्रोग्राम हे जो affiliates की help करने के लिए और कैसे product सेल को बढाया जाय उसके बारे में सुजाव देने के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाता हे जिसे Affiliate manager कहते हे |

Payment Mode :- बहोतसी कंपनिया अपने commission का पेमेंट अपने एफिलिएट को देने के लिए अलग अलग माध्यमो का इस्तेमाल करती हे, जिसे हम payment mode कहते हे | जो कुछ इस प्रकार के होते हे जेसे की  cheque, wiretransefer, paypal, UPI, etc.

Payment Threshold :- Affiliate को तभी कमीशन मिलता जब वह उस एफिलिएट प्रोग्राम की मिनिमम सेल करले और उस मिनिमम सेल करने के बाद ही उसको payment की रकम earn होती हे ,जिसे Payment threshold कहेते हे | और हर एफिलिएट प्रोग्राम का payment threshold की रकम अलग अलग होती हे |

Best Affiliate Companies in India :-

हम आपको यहाँ india की कुछ Best Affiliate companies के बारे बताएँगे जिसे सबसे ज्यादा use किया जाता हे |

LIST

   1. Amazon Affiliate program

   2. Flipkar Affiliate program

   3. Godaddy Affiliate program

   4. Bluehost Affiliate program

   5. Bigrock Affiliate program

   6. Siteground Affiliate program

   7. Hostinger Affiliate program