-->

what is the difference between contact and systemic insecticide in hindi

 

  आपने कई बार systemic और contact कीटनाशकों के बारे में सुना होगा तो आइए जानते है कि what is the difference between contact and systemic insecticide , और systemic और contact कीटनाशकों का इस्तेमाल कब करना चाहिए


What is systemic insecticide ? 

Systemic कीटनाशक को प्रनालिगत कीटनाशक कहा जाता है.

Systemic insecticide पोधौ के अंदरूनी भागो तक फेल जाते है यानी की जब भी systemic insecticide का छिड़काव करते है तो वह ट्रांस्लामिनार क्रिया से पौधों की जड़ों तक फेल जाते है.

जिससे अगर पत्तो के नीचे भी कोई कीटक होता है तो उसे भी systemic insecticide नियंत्रित करता है.

Systemic insecticide का रिजल्ट पौधों के ऊपर बहुत ही धीरे धीरे मिलता है पर यह पौधों के अंदर ज्यादा दिनों तक अपना असर दिखता है क्योंकि यह पौधों के अंदर लंबे समय तक मौजूद होता है.


What is contact insecticide ?

Contact insecticide को स्पर्शीय कीटनाशक कहा जाता है.

Contact insecticide को जब आप पौधों पर छिड़काव करते हो तब यह केवल पत्तो के ऊपर ही रहता है, यह ट्रांसलामिनार क्रिया से पत्तो के अंदर नहीं जाता है.

Contact insecticide के छिड़काव के बाद कोई कीटक यदि contact insecticide के संपर्क में आता है तो वह तुरंत ही मार जाता है, यानी यह छिड़काव के तुरंत ही अपना असर दिखता है.

Contact insecticide पौधों में पत्तो के नीचे छुपे कीटक को नहीं मार पता है क्योंकि वह कीटनाशक के संपर्क में नहीं आते है.

Contact insecticide जब तक पौधों के ऊपर रहता है तब तक ही अपना रिजल्ट दिखा पता है और इसी लिए यह insecticide का रिजल्ट बहुत कम मिलता है.


Systemic insecticide और contact insecticide का उपयोग कब करना चाहिए ?

Systemic insecticide :- 

 यह कीटनाशक का उपयोग आपको बारिश के मौसम मे ज्यादा करना चाहिए.

प्रणाली गत insecticide होने के कारण यह कीटनाशक पौधों के अंदर जड़ों तक फेल जाता है

इसके छिड़काव के 2 या 3 घंटे बाद अगर बारिश भी आती है तो भी यह कीटनाशक कीटक पर अपना असर कायम रखता है.


Contact insecticide :-

अगर आपकी फसलों में कीटक का ज्यादा प्रकोप है तो यह कंडीशन मे आपको contact insecticide का उपयोग ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

क्योंकि contact insecticide के संपर्क में आने के तुरंत ही कीटक का नाश हो जाता है.

बारिश के मौसम मे यह insecticide का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि contact insecticide के छिड़काव के बाद अगर बारिश आती है तो पानी के साथ कीटनाशक धूल जाता है और बाद में यह कीटनाशक का असर बिल्कुल भी नहीं रहता है.


Systemic aur contact insecticide technical name :-

Systemic insecticide:- 

1. Thiamethoxam

2. Imidacloprid

3. Acephate


Contact insecticide :-

1. Acetamiprid

2. Deltamethrin

3. Cypermethrin