-->

कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का उपयोग कैसे करें | Copper oxychloride 50 wp uses in hindi

       किसान भाइयो आज हम आपके लिए एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी लेकर आये हे की जो दवा आपके खेत में लगने वाली फंगस की बीमारी को जड़ से ख़तम कर शकती हे, तो यह दवा का नाम हे कापर आक्सीक्लोराइड , तो किसान भाइयो चलिए जानते हे copper oxychloride 50% wp के बारे में विस्तार से,

Copper oxychloride 50 wp( कॉपर ऑक्सिक्लोराइड) क्या है 

     copper oxychloride 50 wp एक तांबा आधारित ब्रोड स्पेक्ट्रम fungicide है. यह contact fungicide है जो अपने संपर्क मे आने वाले फंगस के साथ साथ बैक्टेरियल रोगों का भी नियंत्रण करता है.

     यह फफुंदनाशक अन्य fungicide के मुकाबले फंगस पर ज्यादा और प्रभावी रूप से नियंत्रण करता है. यह फफुंदनाशक को बेक्टरिसाइड भी कहा जाता है. यह फंगिसाइड फसल के विकास के दौरान बाधारूप रोगों का नियंत्रण करता है और फसल का अच्छे से विकास करने मे मदद रूप बनता है.

गाँव में किये जाने वाले सबसे बेहतरीन बिज़नेस

Mode Of Action - कार्रवाई की विधि 

     copper oxychloride 50 wp मे कॉपर अमीनो एसिड और कारबॉक्सिल समूह तत्व होते है, जिसके मजबूत संबंध होने की वजह से प्रोटीन के साथ प्रतिक्रिया करता है और बैक्टेरियल जीव मे एजाइम प्रतिरोधक के स्वरूप मे काम करता है.

     यह fungicide कुछ एजाइमो के सल्फेहाइड्राल समूह के साथ संयोजन करके बैक्टीरिया को मारता है.

Copper oxychloride 50 wp Benefits - फायदे

- यह फंगिसाइड मे घुलनशीलता कम होती है, जिसके कारण यह धीरे धीरे तांबे के आयान को छोड़ता है जिससे यह लंबे समय तक रोगों का नियंत्रण करता है.

- यह फंगिसाइड के कण के आकार सबसे छोटे होते है जिससे आपको सस्पेसिबिलिटी बहुत अच्छी तरह से देखने को मिलेगी.

- यह फंगिसाइड फसल को अच्छे पोषण के लिए तांबा प्रदान करता है.

- यह फंगिसाइड फसल मे पत्तियों को मोटाई प्रदान करता है.

- यह फंगिसाइड को बारिश के मौसम मे इस्तेमाल करना अति लाभदायक माना जाता है.

Target crops - फसल

     यह फंगिसाइड को आप अंगूर, सेब, संतरा, आम, पपीता, नींबू, चना, सोयाबीन, मुंगफली, धान, गन्ना, भिंडी, उड़द, आलू, लोकी, करेला, फली बीस, टमाटर, बैंगन, खीरा, शिमलामिर्च, नारियल, केला, नट, तम्बाकू आदि फसल मे इस्तेमाल कर सकते हो.

Target Disease - रोग

      यह फंगिसाइड को आप लीफ स्पॉट, डाउनी मिल्डू, ब्लिस्टर ब्लाईट, रेड रोट, अर्ली ब्लाइट, लेट ब्लाइट, फ्रूट रोट और ब्लास्ट जैसे रोगों का नियंत्रण करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.

Dosage 

     यह फंगिसाइड को आप 15 लीटर पानी में 50 ग्राम मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हो या फिर आप प्रति एकड़ 150 लीटर पानी में 500 ग्राम या एक पंप मे 30 से 35 ग्राम मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हो.

Result time :- छिड़काव के लगभग 15 से 20 दिन बाद आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है.

Precautions - सावधानियां

1. खाद्य पदार्थ या खाद्य पदार्थ के बर्तन और पशुओं के आहार से दूर रखे.

2. मुंह, आंख और त्वचा के संपर्क में आने से बचे.

3. हवा की दिशा में स्प्रे करे.

4. छिड़काव करते समय धूम्रपान, खाना पीना या फिर कुछ भी चबाना टाले.

5. छिड़काव करते समय सुरक्षात्मक कपड़ों का इस्तेमाल करे.

First Aid Measures - प्राथमिक उपचार के उपाय

- अगर यह दवा को कोई ग़लती से निगल जाता है तो आप उसके गले के पिछले हिस्से में गुदगुदी करके उल्टी करवाए और जबतक उल्टी साफ ना हो जाए तब तक इसे दोहराए.

- अगर आपके कपड़े या त्वचा पर यह दवा लगी है तो इसे आप अच्छे से गर्म पानी और डिटर्जेंट से साफ करे.

- अगर आपकी आंखो में असर होता है तो साफ पानी से 10 से 15 मिनिट तक आंखो को धो ले.

Pack size 

500 ग्राम, 1 किलो

Price 

500 ग्राम - ₹380 ( Approx )

1 किलो - ₹ 750 ( Approx )

Copper oxychloride 50 wp Brand Name

1. Dhanucop - Dhanuka

2. Blitox - Tata rallies

3. Blue copper - sygenta

4. Code - Lotus Biotech

5. Gozaru - IFFCO MC

6. Maincop - Adama india