-->

मिर्च की फसल मे फल गलन रोग का नियंत्रण कैसे करे

      मिर्च की फसल मे लगने वाला फल गलन रोग का मुख्य कारण फ्रक्तिजेना नाम की फंगस है. यह फफूंद रोग का प्रभाव गर्म और नमिदार मौसम मे ज्यादा होता है. यह रोग के संक्रमण की शुरुवात हमेशा फूल के परागकोष के अंदर उतरने वाले बिजाणुओ से होता है. और फिर धीरे धीरे इसका संक्रमण बढ़ता है.

फल गलन रोग की पहचान 

     मिर्च की फसल मे यह रोग लगने की वजह से मिर्च के पौधों की कोमल शाखाओं का ऊपरी सिरे सुखने लगता है और पौधे की पत्तियां गिरने लगती है. यह रोग लगते ही मिर्च के फल पर काले और गोल धब्बे बन जाते है और पकने से पहले ही गिर जाते है, जिससे पैदावार मे भारी नुकसान आता है.

रासायनिक नियंत्रण 

➡️ खेत में लक्षण दिखाई देते है आप Copper oxycloride 50% wg को 500 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव कर सकते हो.

➡️ आप 200 मिली किटाज़िन 48% इसी प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें.

➡️ क्लोरोथालोनील 75 wp को 500 ग्राम प्रति एक एकड़ के हिसाब से 200 लीटर पानी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है.

निवारक उपाय

1. पौधों में प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फसल मे उचित मात्रा में उर्वरक का उपयोग करे.

2. रोग से प्रभावित मिर्च के सभी फलो को इकट्ठा करे और उसे नष्ट कर दे.

3. नर्सरी में डालने से पहले बीज का थिरम या फिर कैप्टन से उपचार करे.

यह भी पढ़े :-

फसल मे थ्रिप्स का नियंत्रण कैसे करे