-->

एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती में लागत,आमदनी और मुनाफे के बारे में पूरी जानकारी

  किसान भाईओ टमाटर की खेती (Tamatar Ki Kheti) एक ऐसी खेती है जिसका अगर मंडी भाव बदल जाए तो आपकी किस्मत ही खुल जाती है.आज की हमारी यह पोस्ट में हम एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती की पूरी जानकारी के बारे में बात करने जा रहे है, आप हमारी पोस्ट में आगे जानेगे की एक एकड़ टमाटर की खेती में कितनी लागत होती है, एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती के लिए कितना खर्च होता है, एक एकड़ टमाटर की खेती में समय कितना लगा, एक एकड़ टमाटर की खेती में मुनाफा कितना होता है, टमाटर की खेती करने का सही समय क्या है.

टमाटर की खेती के बारे में पूरी जानकारी - Tamatar Ki Kheti

मिटटी और सही समय

टमाटर की खेती हम हर तरह की मिटटी में कर शकते है. टमाटर की नर्सरी तैयार करने का सही समय 15 जुलाई से 15 अगस्त तक या फिर 15 दिसम्बर से 15 जनवरी या फीर मार्च और अप्रैल में भी कर शकते है. टमाटर की नर्सरी एक महीने में तैयार हो जाती है. जब पौधो की लम्बाई 10 से 15 सेमी तक ही हो जाये बाद में टमाटर की नर्सरी को खेत में ट्रांसप्लांट कर शकते है. आप खेत में दो पौधे के बिच का अंतर 40 से 50 सेमी तक का रख शकते है.

लागत

एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती की लागत लगभग 78000 से 80000 तक की हो शकती है. टमाटर के पौधे की नर्सरी हम दो तरह से कर शकते है, पहला हम सीडिंग ट्रेय की मदद से पौधे तैयार कर शकते है या फिर किसी नर्सरी से सीधे खरीद कर अपने खेत में ट्रांसप्लांट कर शकते है.

अगर हम सीडिंग ट्रे में पौधे की नर्सरी करते है तो हमें एक एकड़ के लिए 60 ग्राम बीज की जरुरत पड़ेगी, 10 ग्राम बिज की कीमत लगभग 450 से 500 रूपये तक ही है मतलब 2700 से 3000 तक का खर्च आएगा. अगर आप नर्सरी से पौधा खरीदना चाहते है तो आपको एक एकड़ खेत में लगभग 8000 पौधे की जरुरत पड़ेगी, नर्सरी के एक पौधे की कीमत 1.5 रुपये से 2 रूपये तक की होती है. मतलब 12000 से 16000 तक का खर्च होता है. देशी गोबर का खर्च होगा लगभग 4000 रुपये , खेत की जुताई का खर्च होगा तक़रीबन 2500 रुपये, रासायनिक खाद और उर्वरक का खर्च आएगा लगभग 8000 रुपये. टमाटर की हार्वेस्टिंग और नर्सरी को ट्रांसप्लांट करने के लिए लेबर की जरुरत पड़ेगी उसका खर्च आएगा लगभग 7000 से 8000 रूपये.

    आपको टमाटर के खेत में सेटअप करना होता है जिसका कुल खर्च 25000 तक का होता है, जिसमे बास ,तार ,धागा और मजदूरी सभी खर्च शामिल है. खेत से मंडी तक का ट्रांसपोर्ट खर्च होगा लगभग 15000 से 20000 रुपये तक का होता है.

उत्पादन

अगर आप टमाटर की खेत में बुवाई सही समय पर करते है और आपके पौधे रोग और किट मुक्त है तो एक पौधे से हमें लगभग 4 से 5 किलो टमाटर मिलता है. एक एकड़ में हमने 8000 पौधे लगाये थे. अगर 30% पौधे ख़राब हो जाते है तो लगभग 5600 जितने पौधे स्वशथ होगे. मतलब की एक एकड़ खेत में लगभग 280 क्विंटल टमाटर का उत्पादन हो शकता है, एसा जरुरी नहीं की इतना ही होगा किसी को ज्यादा हो शकता है या फिर किसी को कम भी हो शकता है.

हमारा उत्पाद मिट्टी में मोजूद पोषक तत्व, बुवाई का समय और आपने कोनसी क़िस्म का इस्तेमाल किया है उस पर निर्भर करता है, टमाटर की 5 उन्नत किस्मे

आमदनी

टमाटर का मंडी भाव बदलते रहते है, टमाटर का मंडी भाव समजना थोडा मुस्किल है इसीलिए हम टमाटर का मंडी भाव 7.5 रुपये तक का रखते है, हमारा टमाटर का उत्पादन 280 क्विंटल मतलब 28000 किलो हो तो उसकी आमदनी हमें 2,10,000 रुपये तक की हो शकती है. ऐसे एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती से हमें दो लाख दस हजार तक आमदनी मिल जाती है.

आप ज्यादा इनकम लेने के लिए intercropping system का इस्तेमाल कर शकते है, आप टमाटर की खेती के साथ मेथी, धनिया, पालक की इंटर-क्रॉपिंग कर शकते है. आप टमाटर के साथ गाज़र, मूली और चुकंदर जेसी सब्जिओ की इंटर-क्रॉपिंग कर शकते है.

मुनाफा

आप अपना मुनाफा खेती में लगी लागत को निकल कर गिन शकते है, आपका मुनाफा हुआ था 2 लाख 10 हजार और आपकी लागत हुई थी लगभग 78000 से 80000 तक मतलब की आपका मुनाफा हुआ लगभग 1,30,000 से लेकर 1,32,000 रुपये तक.

टमाटर का अच्छा मंडी भाव लेने के लिए आप एक एकड़ खेत में एक साथ बुवाई करने के बजाये दो हिस्सों में बाट कर 15-15 दिनों में बुवाई करे, जिससे आपकी फसल ज्यादा दिनों तक मंडी में जाएगी जिससे अलग अलग भाव मिलेगा और मुनाफा ज्यादा मिल शकता है.