-->

VRL Logistics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 बढ़िया रिटर्न मिलेगा

दोस्तो इस आर्टिकल में आपको VRL Logistics Share Price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी. हम आज के इस आर्टिकल के द्वारा VRL Logistics के फंडामेंटल्स और बिजनेस मॉडल के बारे में भी जानकारी देने वाले है.

VRL Logistics Share Price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 बढ़िया रिटर्न मिलेगा

VRL Logistics Business Model Hindi

VRL Logistics कंपनी का काम लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइड करने का है. यह कंपनी पूरे देश में लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइड करती है. कंपनी दूसरे बिजनेस में भी काम कर रही है जैसे की बस ऑपरेशन, ट्रांसपोर्ट पैसेंजर बाय एयर और पावर सेल्स आदि. कंपनी के पास करीब 5110 के आसपास ट्रांसपोर्ट वेहिकल्स, 295 पैसेंजर बस और करीब 956 लोकेशन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी प्रोवाइड करती है. आर्टिकल में आगे VRL Logistics Share Price Target के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है.

VRL Logistics Ltd Fundamentals

VRL Logistics Ltd का मार्केट कैप करीब ₹4900 का है. कंपनी का करंट प्राइस ₹555 के आसपास चल रहा है. स्टॉक का p/e मल्टीपल 28.2 का है, जो ठीक ठाक है. स्टॉक का ROCE रेश्यो 22.7% का है जो काफी अच्छा माना जाता है. स्टॉक का ROE रेश्यो 25.1% का है जो बहुत ही अच्छा है. स्टॉक डिविडेंड यील्ड भी करीब 1.4% का है. स्टॉक का फेसवेल्यू ₹10 का है यानी यह कंपनी भविष्य में बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट कर सकती है.

पिछले साल यानी 2022 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 17% के हिसाब से बढ़ा है. इतने मजबूत फंडामेंटल्स के हिसाब से VRL Logistics Share Price Target 2023 में करीब ₹650 हो सकता है.

VRL Logistics Ltd Share Holdings Pettern

Share Holders Share Holdings Percentage
Promoters 64.17%
FIIS 4.15%
DIIS 20.77%
PUBLIC 10.90%

VRL Logistics Ltd Strength & weakness

VRL Logistics Ltd Strength

  • कंपनी पिछले कई सालों से अपने निवेशकों को 64% का बढ़िया डिविडेंड दे रही है. 
  • कंपनी ऑल मोस्ट डेबट फ्री है.

VRL Logistics Ltd Weekness

  • स्टॉक में पिछले क्वाटर में प्रमोटर्स की होल्डिंग्स करीब 5.42% कम हुई है.
  • कंपनी ने पिछले 5 साल में खराब सेल्स ग्रोथ डिलीवर की है.
  • कंपनी ब्याज लागत पर पूंजीकरण कर सकती है.

VRL Logistics Share Target 2023

आपको बता दें की VRL Logistics Ltd भारत में करीब 22 राज्य और 5 मेजर सिटी में गुड ट्रास्पोर्ट सर्विस प्रोवाइड करती है. कंपनी की करीब 533 से ज्यादा ऑफिस पूरे देश में मौजूद है. कम्पनी के पास करीब 905 ब्रांच और एजेंसी है. जिससे VRL Logistics Share Price Target 2023 यानी दिसंबर 2023 तक VRL Logistics का शेयर प्राइस करीब ₹650 तक जा सकता है.

VRL Logistics Ltd Share Price Target 2024

VRL Logistics Ltd के पास इंडिया की वन ऑफ द लार्जेस्ट बस एजेंसी है जिसका नाम विजयानंद ट्रेवलस है. कंपनी के पास करीब 295 बस और कोचेस मौजूद है, जो करीब 350 रूट पर कनेक्ट है. यह कंपनी कर्नाटक पैसेंजर ट्रैवल इंडस्ट्रीज की मार्केट लीडर कंपनी है. जिसकी वजह से VRL Logistics Share Price Target 2024 करीब ₹800 तक जा सकता है.

VRL Logistics Ltd Share Price Target 2025

आपको बता दें की लॉजिस्टिक सर्विस और ट्रैवल सर्विस के साथ साथ यह कंपनी पावर जेनरेशन का भी बिजनेस करती है. कंपनी के पास करीब 32 विंडमिल्स मौजूद है. जो कर्नाटक के गडग में मौजूद है. कंपनी के पास करीब 40 मेगावॉट की पावर जेनरेशन कैपिसिटी है. यह कंपनी का हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड के साथ 20 साल के लिए पावर पर्चेज एग्रीमेंट है. जिसकी वजह से VRL Logistics Share Price Target 2025 तक करीब ₹1200 के आसपास ट्रेड कर सकता है.

VRL Logistics Share Price Target 2030

VRL Logistics कंपनी एयर इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी है. करीब 2008 में कम्पनी ने पैसेंजर एयर ट्रांसपोर्ट की शुरुवात की थी. कम्पनी बड़े बड़े vip, vvip और कॉर्पोरेट्स को एयर पैसेंजर सेवाए प्रदान करती है. हालाकि 2022 में कंपनी ने करीब 9 करोड़ में VT-ANF को बेचा था. लेकिन फिर भी कंपनी के पास फिलहाल 1 प्रीमियर जेट एयरक्राफ्ट मौजूद है. जिसकी वजह से VRL Logistics Share Price Target 2030 तक करीब 3000 से 3500 के आसपास तक जा सकता है.

VRL Logistics Share Price Target Table

Year VRL Logistics Share Price Target
First Target 2023 ₹600
Second Target 2023 ₹650
First Target 2024 ₹700
Second Target 2024 ₹800
First Target 2025 ₹1000
Second Target 2025 ₹1200
First Target 2030 ₹3000
Second Target 2030 ₹3500

Future Of VRL Logistics Share

जैसे की आप सबको पता है की भारत अभी के समय में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाला देश है. जैसे जैसे भारत में मैन्युफैक्चर की डिमांड बढ़ती जायेगी वैसे वैसे लॉजिस्टिक सर्विस में भी डिमांड बढ़ती जायेगी. साथ में कंपनी पावर जेनरेशन, बस और एयर सर्विस भी प्रोवाइड करने का बिजनेस करती है. साथ में कंपनी अपने बिजनेस को एक्सपैंड करने के लिए कैपक्स भी करने जा रही है.

कंपनी का प्लान आने वाले समय के लिए 1600 व्हीकल पर्चेज करने का है जिससे कंपनी की कुल क्षमता में 13000 मीट्रिक टन की बढ़ोतरी होगी. कंपनी करीब 100 शाखाओं को जोड़ने के विजन के साथ बिजनेस प्लान कर रही है. जिससे VRL Logistics के शेयर में अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है.

Risk Of VRL Logistics Share

आपको बता दें की किसी भी कंपनी के शेयर में कोई न कोई रिस्क फैक्टर जरूर होता ही है. इस कंपनी का सबसे बड़ा रिस्क यह है की लॉजिस्टिक सेक्टर में कंपीटीशन बहुत ज्यादा है. कई बड़ी बड़ी कंपनिया इस सेक्टर में मार्केट लीडर बैंक बैठी हुई है. जिससे VRL Logistics लंबे समय से मार्केट लीडर कंपनियों के साथ प्रतियोगिता कर रही है.

VRL Logistics Share में दूसरा रिक यह है की कंपनी पर अभी बड़ा कर्ज है हालाकि कंपनी का मैनेजमेंट इस कर्ज को अच्छे से मैनेज कर रहा है, और कर्ज सामने कम्पनी के पास रिजर्व भी है. लेकिन यह आपके लिए एक रिस्क हो सकता है.

Join Telegram Channel - Click Here

Join Whatsaap Group - Click Here

Disclaimer

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हम निवेश की सलाह नही देते है. शेयर मार्केट में निवेश के तहत होने वाले नुकसान और फायदे के जिमेदार हम नही है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले फाइनेंस एडवाइजर की राय जरूर लेनी चाहिए वरना नुकसान भी हो सकता है.

VRL Logistics Share Price Target ( FAQ )

Q. VRL Logistics के शेयर में कब निवेश करना चाहिए ?

A. VRL Logistics के शेयर में जब थोड़ी गिरावट देखने को मिले तब निवेश करना चाहिए

Q. भविष्य में VRL Logistics का शेयर कितना बढ़ेगा ?

A. VRL Logistics Share Price Target के बारे मे पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगी.

Q. क्या VRL Logistics कर्ज मुक्त कंपनी है ?

A. नही, VRL Logistics Ltd कंपनी पर बड़ी मात्रा में कर्ज देखने को मिल रहा है.

Conclusion

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल VRL Logistics Share Price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 पसंद आया हो तो कृपया हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं.