-->

Small Business Ideas : कॉरपोरेट कंपनियों से लाखो कमाना है तो शुरू करे यह काम

Small Business Ideas : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बात करने वाले है जिसमे आपको शुरू में तो प्रॉफिट नही होगा लेकिन अगर आपने यह काम सिख लिया जिसकी डिमांड अभी के समय में शुरू हो गई है लेकिन उसके लिए काम करने वाले लोग ज्यादा नहीं मिल रहे है. अगर आप यह काम सिख जाते है तो आप जितना चाहो उतना कमा सकते है. चलिए जानते है वह Business Ideas क्या है.

Small Business Ideas : कॉरपोरेट कंपनियों से लाखो कमाना है तो शुरू करे यह काम

New Business Ideas

अगर आपने कॉरपोरेट कंपनियों की तरफ ध्यान दिया होगा तो आपको पता चला होगा की करोड़ों के टॉर्नोवर करने वाली बड़ी बड़ी कॉरपोरेट कंपनिया अपने सिस्टम में आर्टिफियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने की सोच रही है. बड़ी बड़ी कंपनिया इसके लिए मुंह मांगी कीमत देने को तैयार रहेगी. क्योंकि अगर कंपनियों के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने सिस्टम में आ जायेगा तो उनके कर्मचारियों पर दबाव कम हो जाएगा और उनकी लाखो की सैलरी बच जाएगी.

वैसे तो आज के समय में इंटरनेट पर आर्टिफियल इंटेलिजेंस के नाम पर काफी ज्यादा कंटेंट मौजूद है और उसमे भी बढ़ावा हो रहा है. लेकिन अभी तक कॉरपोरेट कंपनियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम बनाने की शुरुवात हुई नही है. अभी के समय में बड़ी बड़ी कंपनियों की और से डिमांड बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. यह प्रोब्लम आपके लिए एक बिजनेस ऑपोचुनिटी बन सकती है जिसकी शुरुवात करके आप लाखो कमा सकते है.

AI Agency शुरू करें

यह बिजनेस को आप एक स्टार्टअप की तरह भी ले सकते है. यह स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स शुरू करना है. ध्यान रहे आपको कंपनियों के लिए फ्रीलांसर बन कर काम नही करना है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करना इसी लिए जरूरी है क्योंकि आप अपनी टीम को परफेक्ट गाइडेंस दे सके.

आज के समय में बड़ी बड़ी कॉरपोरेट कंपनिया AI सिस्टम के लिए करोड़ों रुपए ऑफर कर रही है. अगर आप इंटरनेट पर AI सिस्टम के बारे में सर्च करोगे तो आपको पता चलेगा की इसकी डिमांड कितनी बढ़ रही है. आपको बड़ी बड़ी कंपनियों का कॉन्टैक्ट करना है और उनको AI सिस्टम के लिए प्रपोजल डालना होगा. आप कंपनियों को उनके रिक्वॉयरमेंट के हिसाब से आर्टिफियल इंटेलिजेंस तैयार करके देना होगा.

Artificial intelligence Cource List

हम आपके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ कोर्स के नाम लेकर आए है जिससे आपको आसानी रहेगी.
  • Introduction to Artificial Intelligence
  • Artificial Intelligence: Principles and Techniques 
  • Machine Learning
  • Deep Learning Specialization
  • Machine Learning Engineering for Production
  • Natural Language Processing Specialization
  • Computer Vision Basics
  • Machine Learning with Python
  • Applied Data Science with Python
  • Machine Learning Crash Course by Google AI (Online course)
  • Practical Deep Learning for Coders
  • AI Programming with Python
  • AI Ethics
  • Robotics Specialization
  • AI for Medicine Specialization
ऊपर दिए गए कोर्सेस के अलावा भी काफी ज्यादा मात्रा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कोर्सेस मौजूद है. उनमें से आपको किसी एक कोर्स को सिख कर उसमे एक्सपर्ट बन जाना है. अभी के समय में लगभग हर एक इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ रही है. और आने वाले समय में इसकी डिमांड अभी से कई ज्यादा गुना बढ़ने वाली है इसके लिए आप अभी से इसकी शुरुवात कर सकते है.