-->

Pesticide Formulation Types In Hindi - पेस्टिसाइड फार्मूलेशन के प्रकार हिंदी में

Types of pesticide formulation in hindi


1. EC  :- Emulsifiable Consentrate
2. SC  :- Suspension Concentrate
3. WP :- Wettable Powder
4. SL   :- Soluble Liquid
5. WG :- Water Dispersible Granules
6. CS  :- Capsule Suspension
7. SG  :- Soluble Granule
8. SP  :- Soluble Powder

1. EC :- Emulsifiable Consentrate

-EC foam वाली कीटनाशक दवाइयां पानी में घुलनशील होती है और पानी मे प्रदर्शित होती है
-जैसे ही EC Foam का कीटनाशक पानी में घुलता है तो पानी एकदम सफ़ेद दूध जैसा हो जाता है.


-EC foam की कीटनाशक तुरंत ही पानी में घुल मिल जाती है और तुरंत ही रिजल्ट दिखाना शुरू कर देती है
-EC foam की कीटनाशक बेहद ही सस्ती होती है और यह कीटनाशक का केमिकल बहुत ही एक्टिव होता है जिसके कारण रिजल्ट बहुत जल्दी मिल जाता है.


2. SC :- Suspension Concentrate

-SC Foam की कीटनाशक मे को poisoin होता है और वह बहुत ही सुरक्षित होता है क्योंकि इसमें wp ( wetteble powder ) मिलाया जाता है
-SC Foam का किटनाशक मे सफ़एद रनग का गाढा लिक़उइद होता हे 
-SC  foam के किटनाशक फसलों में चिपकने के बाद बहुत ही लंबे समय तक असर देता है.
-SC Foam के कीटनाशक को किसी भी दूसरे कीटनाशक के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि यह किसी दूसरे कीटनाशक के केमिकल के साथ रिएक्ट नहीं करता.
-SC Foam के किटनाशक को किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते है, इस foam के कीटनाशक पर मौसम का प्रभाव नहीं पड़ता है.

3. WP :- Wettable Powder 

-Wp foam एक पाउडर formulation है जो छिड़काव के पहले पानी के साथ मिश्रित होने पर एक सस्पेंशन बनता है.
-Wp foam के कीटनाशक बारीक दानेदार होते है.
-Wp foam मे एक या एक से ज्यादा Active ingredient होते है जो निष्क्रिय, मंदक, और सर्फेक्ट के साथ मिश्रित होता है.

1234
-Wp foam मे वेटिंग एजेंट का उपयोग होता है, जो पानी में मिलने के बाद Active ingredient को पानी में फैलाने का काम करते है और AI को नीचे नहीं बैठने देते है.

4. SL :- Soluble Liquid

-SL foam के फार्मूलेशन का लिक्विड पानी में घुल जाता है.
-SL foam के कंपोनेंट के सभी अवयवों को छिड़काव के लिए जलिय मिश्रण मे अच्छी तरह घोल लिया जाता है जो एक स्पष्ट समाधान के रूप में होता है.
-SL foam को सिर्फ सक्रिय तत्वों के लिए उच्च घुलनशीलता के साथ तैयार किया जाता है.

5. SP :- Soluble Powder

-SP Foam की सारी कीटनाशक पाउडर फॉम मे होती है.


6. WG :- Water Dispersible Granules

-Wg foam का कीटनाशक एक दम सॉलिड और नॉन डस्टी granule (दानेदार) होता है.
-Wg foam के कीटनाशक स्प्रे टैंक के पानी के साथ मिलते ही जल्दी घुल जाते है.

7. SG :- Water Soluble Granule

-SG foam का कीटनाशक नमकीन सेव की तरह दिखता है
-यह foam के किटनाशक पानी में तुरंत ही घुल जाते है.
1234
-SG foam के कीटनाशक को दूसरे कोई भी कीटनाशक के साथ मिलाकर छिड़काव कर सकते है.

8. CS :- Capsule Suspension


-CS foam के फार्मूलेशन दुनियाभर मे सारे फसल सुरक्षा उत्पादकों मे से सबसे Advance formulation प्रकार है.
-यह foam आमतर् अगली जेनरेशन का फार्मूलेशन है
-CS foam के कीटनाशक को जब स्प्रे टैंक के पानी में मिलाया जाता है तो एक सस्पेंडेड बनता है, जिसका आकार 0.1 से 20mm तक होता है