-->

Top [40+] पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज | Part Time Business Ideas In Hindi

दोस्तो जेसे की आप जानते है की बढ़ते समय के साथ हमारे देश में महंगाई भी बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है ऐसे में हर कोई अपना जीवन अच्छे से जीने के लिए अच्छे पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया ( part time business ideas in hindi ) की खोज में रहता है.

पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज | Part Time Business Ideas In Hindi

अगर आप भारत में रहकर कम निवेश वाले पार्ट टाइम बिजनेस ( part-time business ideas with low investment in india ) की तलाश में है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. दोस्तो यह आर्टिकल में आपको हर तरह के पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी मिलेगी. यह आर्टिकल में दिए गए Part Time Business Ideas में से ज्यादातर बिजनेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो.

Part Time Food Business Ideas In Hindi - महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस

नमकीन बनाने का बिजनेस - Namkeen Making Business Plan

दोस्तो आज के समय में नमकीन लेना चाय और कॉफी लेने की तरह आम हो गया है. लोग आज कल नमकीन को अपने भोजन के साथ खाना पसंद करते है. नमकीन बनाने के लिए बेसन, मैदा, नमक, मसूर, मसाले, मूंग की दाल, तेल, मूंगफली के दाने, पैकिंग के लिए पाउच आदि रॉ मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी. Namkeen Business Plan में अगर आपके प्रॉडक्ट का स्वाद अच्छा है तो आपका ब्रांड मार्केट में अच्छे से चल जायेगा. 
लागत :- Namkeen Making Business Ideas को शुरू करने के लिए लगभग 1 लाख के आसपास लागत आ सकती है.
मुनाफा :- अगर आप अच्छे स्वाद के नमकीन बनाकर बेचते है और लोगो को पसंद आता है तो शुरुवाती दौर में लगभग 40 से 45 हजार महीना कमा सकते है.

चॉकलेट बनाने का बिजनेस - chocolate Making Business Plan

चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसे बच्चो से लेकर हर एक उम्र के लोग पसंद करते है. यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि इसकी डिमांड 12 महीने होती ही है. यह बिजनेस को आप Part Time Business Ideas के तौर पर भी कर सकते हो. यह बिजनेस को शुरू करने के लिए रॉ मैटेरियल चॉकलेट कंपाउंड, सिलिकॉन के बने चॉकलेट मोल्ड, एसेंस, पैकेजिंग के लिए आवश्यक सामग्री, चोको चिप्स, चॉकलेट को पैक करने के लिए रैपिंग पेपर, नट्स, फूड कलर, फलों का फ्लेवर, ट्रे एवं ट्रान्सफर शीट आदि की जरूरत पड़ सकती है.
लागत :- Chocolate Making Business Ideas में आपको जगह, मशीन और रॉ मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी जिसमे आपको लगभग 1.5 से 2 लाख तक लागत आ सकती है.
मुनाफा :- यह बिजनेस में आपको लगभग 35 से 40 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है.

पापड़ बनाने का बिजनेस - Papad Making Business Ideas

अगर आपको कम निवेश वाला पार्ट टाइम बिजनेस ( Part Time Business With Low Investment ) की तलाश है तो Papad Making Business Plan आपके लिए सही ऑप्शन है. हमारे देश में पापड़ को लगभग सभी लोग पसंद करते है. लोग हमेशा पापड़ को अपने रोजिंदा भोजन के साथ खाने का पसंद करते है.

आप यह बिजनेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हो. पापड़ बनाने का बिजनेस आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकते हो. 

Part Time Online Business Ideas In India - पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज Online

ब्लॉगिंग - Start A Blog

अगर आपको लिखना पसंद है तो आप अपना खुद का ब्लॉग शुरू कर सकते है और अपने विचारो को दुनिया तक पहुंचा सकते है. अगर आपको कोई एक निश्चित विषय के बारे मे अच्छा नॉलेज है तो आप उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हो. आप यह बिजनेस को Part Time Business Without Investment भी कह सकते है. 

अगर आप Blogger.com से ब्लॉग शुरू करते है तो आपको इसमें कोई भी इन्वेस्टमेंट नही होगा. यह बिजनेस को आप अपनी जॉब के साथ साथ Part Time Business From Home In India कर सकते हो.

ऑनलाइन कोर्स - Online Course

अगर आपके पास कोई एक विषय में अच्छी नॉलेज है तो आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते है. आप अपने विषय का कोर्स बना सकते है. और उसे दुनियाभर में मौजूद छात्रों तक पहुंचा सकते है. 

अगर आप अपने नॉलेज को दूसरो तक पहुंचना चाहते हो, दूसरो को सिखाना चाहते हो और उससे अच्छी इनकम बनाना चाहते हो तो आपके लिए यह एक Best Business Ideas है. आपको एक ऑनलाइन कोर्स तैयार करना है और उसे अपनी वेबसाइट या e-commerce पर बेचना है.

टी-शर्ट डिजाइन और बेचें - Design T-shirt And Selling

अगर आप एक क्रिएटिव व्यक्ति है और अच्छी अच्छी नई डिजाइन बना सकते है तो आपके लिए यह बिजनेस आइडिया एकदम परफेक्ट है. आप अपना खुद का टी-शर्ट डिजाइन बिजनेस शुरू कर सकते हो. लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन बनाकर इसे मार्केट में बेच सकते हो.

आप अपनी खुद की T-shirt को ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते हो. जेसे की Amazon, Flipkart आदि. या फिर आप अपना खुद की ऑनलाइन ई- कॉमर्स वेबसाइट बनाकर टी शर्ट बेच सकते हो.

ईमेल मार्केटिंग सेवा - Email Marketing Service

दोस्तो ईमेल मार्केटिंग का बिजनेस आप पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर कर सकते हो. ईमेल मार्केटिंग आज के समय में भी मार्केटिंग चैनल में से प्रभावी है. आज भी कई लोग ईमेल मार्केटिंग के द्वारा आपने बिजनेस की मार्केटिंग करवाते है और अपने बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट कमाते है. 

अगर आपके पास ईमेल मार्केटिंग का नॉलेज है तो आप इसे अपनी जॉब के साथ ( Part Time Business With Job ) शुरू कर सकते है. और अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

एफिलिएट मार्केटिंग - Start Affiliate Marketing

दोस्तो अगर आपके पास एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट है तो आप यह बिजनेस शुरू करके अच्छा खास कमीशन कमा सकते हो. एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी ई कॉमर्स वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करना होता है. 

अगर आपके माध्यम से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसमे तय किए गया प्रतिशत राशि मिल सकती है. यह बिजनेस को आप अपने काम के साथ पार्ट टाइम भी कर सकते है.

Service Related Part Time Business - पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज

कोचिंग क्लासेस - Coaching Classes

अगर आपको पढ़ाने का शोख है और आपके पास कोई विषय में अच्छी जानकारी है तो आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते है. यह एक ऐसा व्यवसाय मॉडल है जिससे आपको अच्छी महीने की इनकम शुरू हो सकती है.

यह बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपए की लागत नही होगी क्योंकि यह बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते है. आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनो तरीके से कर सकते हो.

रिक्रूटमेंट सर्विस - Recruitment Services 

यह बिजनेस एक बेहद आकर्षक और अच्छा रिटर्न देने वाला Part Time Business है. यह बिजनेस में आप किसी छोटी बड़ी कंपनी या संस्था के लिए योग्य कर्मचारी खोजने में मदद कर सकते है और बदले में कुछ कमीशन कमा सकते है. यह बिजनेस में आपको दोनो तरफ से कमीशन मिल सकता है. क्योंकि आप कोई व्यक्ति को किसी कंपनी या संस्था में जॉब दिलवाते हो तो आप उससे भी सर्विस चार्ज कमा सकते हो.

वेडिंग प्लानर सर्विस बिजनेस आइडिया - Wedding Consultant

दोस्तो आप भारत में किसी भी तरह का बिजनेस शुरू कर सकते हो. हमारे देश में शादी को गंभीर तरह से लिया जाता है. कुछ कुछ लोग तो शादी में अपनी जीवनभर की कमाई लगा देते है. और बड़े बड़े बिजनेसमैन अपने बेटे और बेटियो की शादी में करोड़ों रुपए का खर्च कर देते है. ऐसे बड़े लोग शादी के लिए वेडिंग प्लानर को हायर करते है और उसके बदले में अच्छा पैसा देते है.

अगर आपके पास क्रिएटिव दिमाग है और आप मौजूदा समय के हिसाब से वेंडिंग प्लान कर सकते हो तो आप Wedding Planner Service Business को शुरू कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो.

ट्रैवल एजेंसी - Travel Agency Service Business Ideas

हमारे देश में पिछले कई सालों से ट्रैवल इंडस्ट्री ने अच्छी रफ्तार पकड़ी हुई है. हमारे देश के लोगो को अलग अलग जगह पर घूमने का बड़ा शोख है. लोग किसी भी कारण से या छुट्टी में, बच्चो के वेकेशन में कही न कही घूमने जाते ही है और आप इसका फायदा उठा सकते है. आप ट्रैवल एजेंसी शुरू करके अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है.

फोटोग्राफी - Photography Services

अगर आपके पास फोटोग्राफी की अच्छी नॉलेज है तो आप इसे Part Time Business की तरह शुरू कर सकते है. आज कल हर कोई फोटोग्राफी का शोख रखता है. शादी के साथ साथ प्री-वेडिंग और पोस्ट-वेडिंग फोटो शूट भी लोग करवाते है. कुछ कुछ लोग तो अपने बच्चो के पहले 5 साल तक हर महीने फोटोशूट करवाते है. 

दोस्तो Photography Services Business की मार्केट में मौजूदा समय में बहुत मांग है. इस लिए आपको यह बिजनेस शुरू करने पर अच्छी इनकम मिल सकती है. यह बिजनेस को आप Part Time और Full Time कर सकते है. यह बिजनेस को आप नौकरी के साथ पार्ट टाइम बिजनेस की तरह भी कर सकते हो.

Education Related Part Time Business Plan - पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी

एजुकेशन यूट्यूब चैनल - Education Instructor YouTube Channel

अगर आप कोई बात को समझाने में अच्छे हो और कोई निश्चित विषय में आपके पास अच्छा खासा ज्ञान है तो आप यूट्यूब पर एजुकेशन चैनल बना कर अच्छा पैसा कमा सकते हो. आपको करना यह होगी की हर रोज एक एजुकेशन रिलेटेड वीडियो बनाना है और उसे यूट्यूब पर अपलोड करना है. अगर आपका वीडियो चल जाता है तो आप कुछ ही समय में यूट्यूब स्टार बन सकते है. दोस्तो यह काम को आप पार्ट टाइम कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो.

होम ट्यूशन - Home Tuitions

दोस्तो यह बिजनेस को आप कम निवेश में पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर कर सकते हो. यह बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ विषय पर अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करनी होगी. और उस विषय को आप बच्चो को अच्छे से समझा सके ऐसे आपको समझना होगा.
यह बिजनेस को आप पार्ट टाइम शुरू करके पैसिव इनकम प्राप्त कर सकते है.

ई-बुक राइटिंग - E-book Writing

अगर आप एजूकेशन इंडस्ट्री में पार्ट टाइम बिजनेस की तलाश कर रहे हो तो यह बिजनेस आपके लिए सही हो सकता है. अगर आप कोई विषय पर बुक लिख सकते हो तो आप उसे ऑनलाइन ई बुक बनाकर लोगो के सामने अपने विचार पेश कर सकते हो और उससे अच्छा पैसा कमा सकते हो. यह बिजनेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते हो. 

यह बिजनेस में आपको एक भी रुपिया लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपनी इबुक को ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर या अपनी खुद की ई कॉमर्स वेबसाइट बनाकर बेच सकते हो.

More Part Time Business Ideas In Hindi

  • सोडा शॉप
  • बच्चों के लिए ट्यूशन क्लासेज शुरु करना
  • बीमा कंपनी
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस
  • पैकिंग सेवाएं
  • गुमटी लगाना
  • सब्जी का बिजनेस
  • टैक्सी चलाना
  • ऑटो चलाना
  • कंपनियों के लिए सोशल मीडिया मैनेज करना
  • फुल – माला का बिजनेस
  • ट्रेवेल एजेंसी चलाइए
  • इलेक्ट्रानिक्स की दुकान 
  • ग्रोसरी की दुकान
  • वाटर प्यूरीफायर बिजनेस
  • टिफिन का बिजनेस 
  • इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस
  • फर्नीचर बनाने का बिजनेस
  • कांच का बिजनेस 
  • दूध, दही और घी बेचने का बिजनेस
  • चाय – नाश्ते की दुकान
  • आर्टिकल लिखने का बिजनेस
  • फल – फ्रूट की दुकान
  • ट्रेडिंग इन स्टॉक मार्किट
  • ऑनलाइन कोचिंग
  • वीडियो editing
  • अप्प बनाकर पैसे कमाए
  • इंटीरियर डिजाइनर
  • कंप्यूटर रिपेयरिंग
  • पानी का स्टाल लगाना

Conclusion

दोस्तो में यह आशा करता हु की आपको Part Time Business Ideas In Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको और बिजनेस आइडियाज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो हमारे ब्लॉग के बिजनेस आइडियाज कैटेगरी में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

FAQ

1. सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस कौन सा है?
A. दोस्तो आप जिस काम में माहिर हो और आप उसे बिजनेस की तरह कर सकते हो तो वही आपके लिए सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिजनेस है.

2. महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस 
A. ऑनलाइन रिलेटेड, एजुकेशन रिलेटेड, सर्विस रिलेटेड बिजनेस आदि कई सारे बिजनेस है जो महिलाएं पार्ट टाइम में कर सकते है.