-->

Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 बढ़िया रिटर्न

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 के बारे में, अगर आपके मन में यह सवाल आता है की Kya Tata Power ka Share bhavishya Me Multibeggar Ban sakta hai, Kya Tata Power Share Achha Return de sakta hai या फिर kya Tata Power Share me Paisa Lagana Sahi hai तो आप इस आर्टिकल को अगर पूरा पढ़ते है तो आपको इस सवालों का पूरा जवाब मिल जायेगा.

Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2028, 2030 बढ़िया रिटर्न
Tata Power Share Price Target In Hindi 

हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से ना सिर्फ Tata Power Share Price Target Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है बल्कि साथ साथ हम Tata Power Share Business Model Hindi, Tata Power Share Fundamentals और Tata Power Share Full Analysis के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले है.

टाटा पावर का बिजनेस मॉडल - Tata Power Business Model Hindi

जैसे की आप सभी जानते है की Tata Power Company Ltd टाटा ग्रुप की कम्पनी है. टाटा ग्रुप की यह कंपनी विद्युत उत्पादन का काम करती है. यह कंपनी विद्युत उत्पादन के साथ साथ ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूटर का भी काम करती है. आपको बता दे की टाटा पावर की शुरुवात करीब 1915 में हुई थी. जिससे पता चलता है की विद्युत उत्पादन क्षेत्र में यह कंपनी का अनुभव बहुत ही मजबूत है.

अगर हम टाटा पावर के बिजनेस मॉडल की बात करे तो टाटा पावर के कुल रेवेन्यू में 64% बिजली उत्पादन से आता है बाकी 35% बिजली वितरण से आता है और 1% ट्रांसमिशन से और रिन्यूएबल एनर्जी से आता है.

अभी के समय में टाटा पावर के पास करीब 13985 MW की कैपिसिटी है. जिसमे 57% बिजली उत्पादन थर्मल से होती है, सोलर से 25% और विंड और हाइड्रो से 15% पावर जेनरेशन होता है. बाकी 3% बिजली उत्पादन वेस्ट हिट से होती है.

यह भी पढ़े :- Yes Bank Share Price Target In Hindi

टाटा पावर कंपनी फंडामेंटल्स - Tata Power Company Ltd Fundamentals

HTML Table Generator
Company Tata Power Ltd
 current Price   ₹205
 P/E  19.6
 Book Value  ₹90.1
 Dividend yield  0.99%
 Market Cap  ₹65393 cr
 ROCE  12.6%
 ROE  13%
 Face Value  ₹1

टाटा पावर शेयर होल्डिंग्स पैटर्न - Tata Power Share Holding Pattern

HTML Table Generator
Share Holders Share Holding %
 Promoters  46.86%
 FII  9.45%
 DII  14.16%
 Government  0.32%
 Public  29.21%

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट - TATA Power Share Price Target Hindi

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023 - TATA Power Share Price Target 2023

अगर अभी के समय की बात करे तो ना सिर्फ टाटा पावर के शेयर में गिरावट का माहोल है बल्कि सभी कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. इंडियन शेयर बाजार में गिरावट का माहोल तब खतम होगा जब बाजार ऊपर जाने का कोई संकेत मिलेगा. यह तब होगा जब वैश्विक बाजार में तेजी आएगी. अगर वैश्विक बाजार में तेजी आएगी तो इंडिया का शेयर बाजार भी ऊपर जायेगा जिससे टाटा पावर के शेयर में भी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी.

टाटा पावर कंपनी के फंडामेंटल्स में कोई दिक्कत दिखाई नही दे रही है, टाटा पावर का बिजनेस भी काफी अच्छा चल रहा है. अगर इस सेक्टर के अन्य कंपनियों के साथ टाटा पावर की तुलना करे तो यह स्टॉक बाकी कंपनियों से कई गुना ज्यादा अच्छा है. एक अच्छे बिजनेस के साथ साथ कम्पनी की रेपुटेशन भी काफी अच्छी है. कोई भी टाटा पावर के शेयर को खरीदना चाहेगा.

अगर हम Tata Power Share Price Target 2023 की बात करे तो Tata Power Share Price Target 2023 Hindi का पहला टारगेट ₹245 का हो सकता है और Tata Power Share Price Target 2023 का दूसरा टारगेट ₹260 का हो सकता है.

यह भी पढ़े :- L&T Share Price target in hindi

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 - Tata Power Share Price Target 2024

अगर लोगो की बात करे तो लगभग सभी को यही लगता है की Tata Power Company Ltd Share 2024 में अपने निवेशकों को मल्टीबेगर रिटर्न दे सकता है. क्योंकि टाटा पावर कंपनी विद्युत क्षेत्र में एकलौटी ऐसी कंपनी है जो इस क्षेत्र में कई सालो का मजबूत अनुभव रखती है. पावर सेक्टर में कोई नई कम्पनी को कारोबार शुरू करने में काफी ज्यादा दिक्कत आ सकती है जिससे टाटा पावर कंपनी के सामने कंपीटीटर काफी कम है.

अगर हम Tata Power Share Price Target 2024 की बात करे तो Tata Power Share Price Target 2024 In Hindi का पहला टारगेट ₹310 का हो सकता है और Tata Power Share Price Target 2024 Hindi का दूसरा टारगेट ₹335 का हो सकता है.

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025 - Tata Power Share Price Target 2025

अगर टाटा पावर के बिजनेस विजन की बात करे तो टाटा पावर कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया है की उनका विजन है की 2025 तक टाटा पावर कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी से करीब 35% बिजली का उत्पादन करने वाली है. जिससे विद्युत उत्पादन का खर्च कम होगा और कंपनी का मुनाफा बढ़ेगा. जिससे हमे फायदा होगा.

अगर हम Tata Power Share Price Target 2025 की बात करे तो Tata Power Share Price Target Hindi का पहला टारगेट ₹370 का हो सकता है और Tata Power Share Price Target 2025 In Hindi का दूसरा टारगेट ₹400 का हो सकता है.

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट 2030 - Tata Power Share Price Target 2030

अगर हम टाटा पावर शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की बात करे यानी 2030 तक टाटा पावर के शेयर को होल्ड रखते है तो हमे बहुत ही बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. आने वाले समय में यानी 2030 तक टाटा पावर कंपनी देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी बन सकती है. टाटा पावर अभी जगज जगह पर ev charging station स्थापित करने पर काम कर रही है. जिससे पता चल रहा है की आने वाले समय में टाटा पावर एक मजबूत ev charging revolution के रूप में उभरने जा रही है.

अगर हम Tata Power Share Price Target 2030 की बात करे तो Tata Power Share Price Target 2030 Hindi का पहला टारगेट ₹820 का हो सकता है और Tata Power Share Price Target 2030 In Hindi का दूसरा टारगेट ₹890 तक का हो सकता है.

Tata Power Share Price Target Table

HTML Table Generator
Year Tata Power Share Price Target 
 2023 First Target  ₹245
 2023 Second Target  ₹260
 2024 First Target  ₹310
 2024 Second Target  ₹335
 2025 First Target  ₹370
 2025 Second Target  ₹400
 2030 First Target  ₹820
 2030 Second Target ₹890 

FAQ

1. क्या वर्तमान में Tata Power के Share खरीदने चाहिए ?

A. अगर टाटा पावर के शेयर में गिरावट आती है तभी निचले स्तर पर खरीदना फायदेमंद हो सकता है.

2. Tata Power के शेयर की कीमत भविष्य में बढ़ सकती है ?

A. हा, जैसे की सबको पता है भविष्य क्लीन एनर्जी का है जिसकी वजह से टाटा पावर का शेयर बढ़िया रिटर्न देगा.

3. 2030 में टाटा पावर के शेयर की कीमत क्या होगी ?

A. 2030 तक टाटा पावर की कीमत करीब ₹800 से ₹900 तक की होगी.

Conclusion

अगर आप टाटा पावर के शेयर में निवेश करने की सोच रहे है तो यह भविष्य के लिए काफी अच्छा हो सकता है. क्योंकि टाटा ग्रुप की कंपनियों की रिप्यूशन बहुत ही अच्छी है और जैसे की आप सभी जानते है की भविष्य में बढ़ते जा रहे पॉल्यूशन की वजह से दुनिया रिन्यूएबल एनर्जी और क्लीन एनर्जी की तरफ आगे बढ़ रही है. और हमारे देश में टाटा पावर कंपनी इस सेक्टर में काफी अच्छी और अनुभवी कंपनी है.

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Tata Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 In Hindi पसंद आता है तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है हम शेयर के बारे में नई अपडेट्स उस ग्रुप में लाते है जिससे आपको अच्छा फायदा हो सकता है.

Join Telegram Channel - Click Here

Join Whatsaap Group - Click Here

Disclaimer - हम आपको बता दे की यह वेबसाइट पर दी गई जानकारी कुछ फैक्टर के हिसाब से दी गई है. यह जानकारी सिर्फ एजुकेशन पर्पज के लिए है. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंस एडवाइजर राय जरूर ले वरना बड़ा नुकसान भी हो सकता है.