-->

Instagram से पैसे कमाने का आसान तरीका 2022 | instagram se paise kaise kamaye


 


     दोस्तों अगर आप के मन में यह सवाल आता है की instagram se paise kaise kamaye तो आपको बता दे की आज के ज़माने में instagram se paisa kamana बहोत आसान हो गया हे. जेसे की हम सभी जानते हे की instagram social networking site में सबसे ज्यादा लोकप्रिय platform हे और दुनिया भर में लोग instagram पर समय देना पसंद करते हे ऐसे में दुनिया का सबसे ज्यादा traffic instagram पर ही आता हे और instagram se paisa कमाना चाहते हो तो आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग instagram पर  30000 से 50000  तक कमा लेते हे.  friends अगर आप भी instagram se paisa kamana चाहते हो तो नीचे हमने 5 सबसे अच्छा और आसन तरीका बताया हे जिसको फॉलो करके आपभी instagram se ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हे.

instagram se paise kaise kamaye

Apna Niche Dhundiye

सबसे पहले आप Instagram Account बना लीजिये और उसके बाद आप ये जन लीजिये की आप कोंसे field में अपना अकाउंट बना सकते हे की जहा आपको सबसे ज्यादा brand मिले और आप उस brand के Product को प्रमोट करके पैसे कमा सके | जेसे की ये आपकी Hobby या  Passion हो सकती हे :- memes page, cooking tips, photographer, travelling advice, etc.

instagram par Account बनाने पर ये बातो को ध्यान में रखना चाहिए -

1. अपने instagram पेज का एक अच्छा सा नाम सोचिये |

2. नाम के अनुसार ही पोस्ट को अपडेट करे जो की उससे related हो |

3. पेज के bio में proper information दीजिये की आप का किस चीज का पेज हे और आपके पेज का main purpose क्या हे |

4. आप पेज को थोडा बेहतरीन दिखने के लिए emoji का भी इस्तेमाल कर सकते हे जो आप के पेज को सबसे अलग दिखने पर मदद करेगा |

followers Badhaye

Instagram se paisa kamane के लिए आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा नंबर तक के Followers होने चाहिए | अगर आप ये सोच रहे हे की ज्यादा से ज्यादा followers मतलब 1 million या उससे भी ज्यादा तो आप गलत सोच रहे हे , अगर आपके पास एक proper niche account हे तो आप 10k followers से भी 2000 से 5000 तक  per post कमा सकते हे | Followers बढाने के लिए आप रोज फोटो और वीडियोस अपने पेज पर शेयर करते रहिये जिससे आपके पेज का रीच बढेगा और लोग आपके पेज को follow करेंगे |

Engagement 

Engagement भी उतना ही जरुरी हे जित्नेकी followers | Engagement का मतलब हे की आप अपने followers se कितना जुड़े हुए हे | Engagement  ये बताता हे की आपके followers आपसे कितना जुड़े हुए हे और आप पर कितना विश्वास रखते हे | एक example से बताता हु की मान लो की आपके पास 10k followers हे और आपने अपने पेज पर कोई एक brand का product promote किया हे तो आपके followers मे से तक़रीबन 2% लोगो ने उस link पर click किया और उस product को खरीद लिया |

आपको अब एस 2% Engagement को बढ़ाना होगा , क्योकि ज्यादा से ज्यादा engagement के बिना आपको AD नहीं मिल पायेगी और आप ज्यादा पैसे भी नहीं कमा पाएंगे |


Instagram से पैसे कैसे कमाए 

1 .Affiliate Marketing 

instagram se paisa कमाने का ये एकदम आसान तरीका हे | Affiliate marketing  में आप कोई भी E-commerce कंपनी के products को promote करके अच्छे पैसे कमा सकते हे, जेसे की Amazone, Flipkart, Snapdeal, eBAY, Myntra, etc. कंपनी के products को promote कर सकते हे और आपके प्रमोशन से कोई follower उस brand की product खरीदता हे तो आपको एक fix percentage commission मिलता हे | आप एकदम आसानी से उनके affiliate program से जुड़ सकते हे | आपको किसी भी product को select करना हे और उस product को आपके instagram पेज पर पोस्ट कर देना हे , और उस पोस्ट पर आपको product का लिंक शेयर करना हे जो आपके  Affiliate program account से जनरेट होगा | फिर आपका followers जब भी उस लिंक को open  करके उस product को खरीदेगा तो आपको commission  मिलेगा |

2. Promote Other Instagram Accounts

आपके पास ज्यादा से ज्यादा followers होगे तो आप कोई दुसरे instagram page  को promote कर सकते हे | instagram पर बहोत से ऐसे नए  page होते हे जो जल्द से जल्द followers बढ़ाना चाहते हे तो आप उससे पैसे लेकर उस पेज को अपने पेज पर promote कर सकते हे, और उसके लिए अपने पेज के bio में अपनी mail id या contact details देनी होती जिससे वो लोग आपसे डील कर के अपनी प्रमोशन करवा सकते हे |

3. Sell Your Own Products 

अगर आपके पास आपना business हे जिसमे आप अपने खुदके products को बेचते हे तो instagram की मदद se आप उसका भी प्रमोशन कर सकते हे | उसके लिए आपको उस product का फोटो या विडियो को instagram पेज पर  शेयर करना हे और नीचे कैप्शन में उस product की डिटेल देनी हे तो अब जिस किसीको भी आपके product को खरीदना होगा वो आपको डायरेक्ट contact करेगा और आपकी product खरीद लेगा , उसके लिए आपको अपने  account के bio में अपनी contact details देना बिलकुल भूलना नहीं हे |

4. Sell Instagram Account

अगर आपके पास अच्छे नंबर में followers हे तो आप इस तरीके से  लाखो में या करोडो में  पैसे कमा सकते हे ये आपके followers के नंबर पर निर्भर करता हे , अगर आपके पास वाकई में बहोत ज्यादा नंबर में followers हे तो आप उस instagram account को बेच कर पैसे कमा सकते हे | instagram पर ऐसे बहोत से लोग होते हे जो ऐसे ज्यादा followers वाले पेज खरीदना चाहते हे , आप ऐसे लोगो से डील कर सकते हे और अपना पेज बेच सकते हे | जितने ज्यादा followers उतनी ज्यादा कीमत |

5. Get Sponsorship 

मान लीजिये की आपके पास 1-2 लाख followers हे तो आप कोई company के  brand की Advertisement  कर सकते हे और उसके बदले कुछ पैसे चार्ज कर सकते हे , internet पर बहोत सी ऐसी  websites हे जो बड़ी बड़ी company से आपका contact करवाती हे जो internet पर अपनी brand की ad के लिए ऐसे ही social plateforms को धुन्दती हे | जेसे की aspireiq.com , gosnao.co , app.izea.com ,etc. ये websites आपको sponsership के लिए कुछ  company से contact करवाती हे |

instagram से कितने पैसे कमा शकते है ?

अगर आपके मन में ऐसा सवाल आता हे की आप instagram से कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे कमा सकते हे तो अगर आपके पास एक प्रोपर नीच अकाउंट हे और आपके पास 1 लाख के आसपास followers हे तो आप हर एक post पर तक़रीबन 50000 रूपये  से 65000 रूपये तक और आपके पास 5 लाख से ज्यादा followers हे तो आप 1 लाख रूपये या उससे कई ज्यादा कमा सकते हे.