-->

Best Saving Tips : हर दिन 30 रुपए बचा कर आप कमा सकते है साल के 1 लाख रुपए

आज में आपको एक बेहतरीन Money Saving Tips in Hindi के बारे में बताऊंगा जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. दोस्तो आप रोजाना कइ फालतू खर्च करते होगे जैसे की शराब पीना, बीडी -सिगरेट, तंबाकू, चाय या फिर दोस्तो पर फिजूल के खर्च करते होगे. अगर आप इस फिजूल खर्च को बंद करके रोजाना सिर्फ 30 रुपए बचा सकते हो तो आप हर साल अच्छा खासा ब्याज कमा सकते है.

Best Saving Tips in Hindi

Best Saving Tips : हर दिन 30 रुपए बचा कर आप कमा सकते है साल के 1 लाख रुपए

30 दिन में कितने पैसे होगे

दोस्तो अगर आप हर दिन 30 रुपए बचाते हो तो आपके 30 दिन में 900 रुपए हो जायेगे. और हम पूरे साल की बात करे तो यह कुछ 900*12= 10800 रुपए होगे, लेकिन हमे इस तरह गिनती बिल्कुल नही करनी है क्योंकि यह महीने के 30 दिन के हिसाब से गिनती हुई लेकिन हर महीने में 30 दिन नही होते इस लिए हम 30 रुपए को 365 दिन के हिसाब से गिनेगे यानी आपके सालाना 10950 रुपए हो जायेंगे.

रिकरिंग डिपॉजिट में पैसा इन्वेस्ट कर सकते है

अगर आप कोई नजदीकी बैंक में रिकरिंग डिपॉजिट करवाते है तो आपको अच्छा ब्याज मिल जायेगा, यह डिपॉजिट में आपको 5 साल का अग्रीमेंट करना होगा और हर महीने 900 रुपए इन्वेस्ट करना होगा. रिकरिंग डिपॉजिट में हर साल ब्याज की रकम बढ़ती जाती है. और आपको अच्छा ब्याज मिलेगा.

रिकरिंग डिपॉजिट में आपको को-ऑपरेटिव बैंक या सहकारी बैंक से लगभग आपको 9 से 10% तक ब्याज मिल जायेगा. इस हिसाब से अगर आप रोज के 30 रुपए यानी सालाना 10950 रुपए इन्वेस्ट करते हो तो आपको इसका ब्याज के साथ 11935 रुपए हो जायेंगे. इस पैसे को फिर से आप यह स्कीम में लगाए और 30 रुपए वाला इन्वेस्ट चालू रखे.

10 साल तक इन्वेस्ट करते रहे

अगर आप यही इन्वेस्ट स्ट्रेटजी को 10 साल तक दोहराते है तो आपका लगभग 1 लाख 81 हजार रुपए हो जायेगा और इसको आप फिरे से 15 साल तक इन्वेस्ट करते हो तो आपको साल का लगभग 349886 रुपए हो जायेगे. और उसमे आपको 28889 रुपए तक का ब्याज मिलेगा. अगर आप 20 साल तक इन्वेस्ट चालू रखे हो तो आपके पास 609771 रुपए हो जायेंगे और उसमे आपको 50348 रुपए का आपको ब्याज मिलेगा. और अगर आप 30 साल तक यह पैसा इन्वेस्ट करते रहते हो तो आपको इसका 1624877 रुपए मिलेगा और उसमे आपको 134164 रुपए ब्याज मिलेगा.

इसी तरह आप हर दिन 30 रुपए तक बचा कर उसको 30 साल तक इन्वेस्ट करते है तो आपको साल के 1,34,164 रुपए ब्याज मिलेगा.