-->

Data Entry job : भारत सरकार के लिए डाटा एंट्री का काम करके कमाए ₹20,000 तक

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Digitize India Platfrom के बारे में बात करेंगे. यह प्रोग्राम की शुरुवात 1 जुलाई, 2015 को Digital India Program के द्वारा हुई थी. इस प्लेटफार्म का मकसद पुराने सरकारी संगठन और सरकारी विभाग के दस्तावेजों को डिजिटाइज करके का है. जिसकी वजह से सरकारी कामों में समय कम लगे और हमारा कोई सरकारी काम जल्दी हो. Digitize India Platform एक ऐसी कंपनी है जिसके लिए भारत का कोई भी नागरिक काम कर सकता है. 

Digitize India Platfrom Data Entry job


Digitize India Platfrom
Digitize India Platfrom Data Entry job

डिजिटाइज इंडिया प्लेटफार्म के लिए योग्यता - digitize india platform eligibility

अगर आप इस प्लेटफार्म के साथ जुड़कर अपना योगदान और इससे अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास कुछ योग्यता होनी जरूरी है, जेसे की

  • आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है.
  • आपके पास कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए या फिर आप इसकी ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके भी काम कर सकते है.
  • आपके पास आधारकार्ड और पैनकार्ड होना जरूरी है.
  • आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है और वह बैंक अकाउंट आधारकार्ड और पानकार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • आपके कंप्यूटर या फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.

डिजिटाइज इंडिया प्लेटफार्म के लिए रजिस्ट्रेशन - digitize india platform data entry registration

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट digitizeindia.gov.in पर जाना होगा. 
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर साइन अप करके अपने आप को रजिस्टर करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना username और password बनाना होगा और लॉगिन करना होगा.
  • उसके बाद My account में जाकर अपनी प्रोफाइल को पूरा करना होगा और अपनी बैंक डिटेल्स देनी होगी.
  • बाद में आप इस प्लेटफार्म के साथ काम कर सकोगे.

डिजिटाइज इंडिया प्लेटफार्म के फायदे - digitize india platform benefits

  • इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की अगर आप बेरोजगार है तो आपको कुछ समय के लिए रोजगार मिलेगा.
  • आपको डिजिटल योगदानकर्ता के रूप में सरकारी मान्यता मिलेगी.
  • यह काम को करके आपके अंदर आत्मविश्वास मजबूत होगा. आपके अंदर तकनीकी स्किल बढ़ेगी. 
  • इस काम को करने से आपको भारतीय केंद्र सरकार के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रमाणपत्र मिलेगा. 
  • यह काम में आपको एक शब्द सही होने पर एक प्वाइंट मिलता है जिसकी वैल्यू 2 पैसे की होती है. 
  • अगर आप हर दिन 35 हजार सही शब्द लिखे सबमिट करते हो तो महीने के आप ₹20,000 से ज्यादा कमा सकते है.

क्या यह प्लेटफार्म विश्वशनीय है ?

Digitize India Platform आपके लिए अब तक की सबसे best data entry job हो सकती है. बेस्ट इसलिए क्योकि यदि इसमें आप काम कर रहे है, और आपकी टाइपिंग स्पीड ठीक ठाक है. तो आप इसमें एक महीने में लगभग 20 हज़ार या उससे ज्यादा तक की कमाई कर सकते है. यह भारत सरकार द्वारा शुरू कीया गया प्लेटफार्म है इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर कोई सवाल ही नहीं बनता इससे आपको 100 प्रतिशत फायदा होगा.