-->

Lambda cyhalothrin 9.5% + Thiamethoxam 12.6% ZC uses in Hindi | फायदे, नुकशान, कीमत और ब्रांड का नाम

 Thiamethoxam 12.6 + Lambda cyhalothrin 9.5% ZC Uses In India


Description - विवरण

- Lambda cyhalothrin 9.5% + Thiamethoxam 12.6% ZC एक ब्रोड स्पेक्ट्रम कीटनाशक है.

- यह कीटनाशक systemic , contact के साथ साथ stomach क्रिया के स्वरूप मे भी करता है.

- यह कीटनाशक CS और SC फार्मूलेशन का मिश्रण है जिसे zc के नाम से जाना जाता है.

- Lambda cyhalothrin 9.5% + Thiamethoxam 12.6% ZC कीटनाशकों के नियोनिकोटिनोइड और पाइरेथ्रोइड समूह से संबंधित है.

- यह कीटनाशक फसल मे से रस चूसने वाले और केटलपिलर का एक ही बार में नियंत्रण करता है.

- यह कीटनाशक का जाइलम में एक्रोपेटली अनुवाद भी किया गया है.


Mode Of Action - कार्रवाई की विधी

       Lambda cyhalothrin 9.5% + Thiamethoxam 12.6% ZC एक ऐसा अद्वितीय संयोजन है जिसमे दोहरी क्रिया है, यह कीटनाशक कीटो के तंत्रिका तंत्र मे मोजूद पोस्टसिनेप्टिक निकोटिनिक एसिटाइल कोलाइन रिसेप्टर्स (nAChR agonists) की साइट के साथ हस्तक्षेप करता है ( हाथ मिलता है).

       जिसकी अपरिवर्तनीय रुकावट की वजह से यह तंत्रिकाओं के हाइपरेक्सिटेशन की ओर जाता है, और इसके साथ ही यह कीटनाशक तंत्रिका आवेगों के निर्माण में शामिल सोडियम चैनलो के तंत्र को बांधित करके किसी किट के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, और उसमे लंबे समय तक उतेजना पैदा होती है, और अतीउत्तेजना की वजह से किट का पतो या फसल को खाते है लकवा हो जाता है, और खाना ना खा पाने की वजह से अंत में कीटक की मौत हो जाती है.


Benefits - फायदे

- Lambda cyhalothrin 9.5% + Thiamethoxam 12.6% ZC एक systemic कीटनाशक होने की वजह से इसका का फसल मे छिड़काव के बाद जड़ों और फसल के पत्तो के द्वारा तेजी से अवशोषित हो जाता है.

- यह कीटनाशक वेक्टर के स्वरूप में कार्य करने वाले कीटो का नियंत्रण करके फसल को वायरस के रोगों से बचने का काम करता है.

- यह कीटनाशक छिड़काव के बाद कीटो पर जल्दी से कनोकडॉउन क्रिया और ज्यादा समय तक असर कारक रहता है.

- यह कीटनाशक के छिड़काव के 2 से 3 घंटे बाद अगर बारिश भी आ जाती है तो भी इसका असर कायम रहता है.

- यह कीटनाशक फसलों में फूलो की दीक्षा , अधिक शाखाओं और फसल की अच्छी हरियाली मे बढ़ावा देता है.

- यह कीटनाशक पर्यावरण के लिए दूसरे कीटनाशकों से ज्यादा लाभकारी है.


यह भी पढ़े Thiamethoxam 30% FS का उपयोग कैसे करे ?


METHOD AND TIME OF APPLICATION - आवेदन की विधि और समय

            सबसे पहले एक बर्तन में थोड़ा सा पानी लें और उसमें आवश्यक मात्रा में यह कीटनाशक को घोल ले, और बाद में यह घोल को अच्छी तरह मिलाकर इसमें बचे हुए पानी को मिला लीजिए.

1. पहला छिड़काव :- यह कीटनाशक का पहला छिड़काव फसलों में कीटक का प्रभाव दिखने पर किया जाता है.

2. दूसरा छिड़काव :- पहले छिड़काव के 10 से 15 दिनों के बाद दूसरा छिड़काव करना हितावह है.


SAFETY INSTRUCTION - सुरक्षा निर्देश

1. यह कीटनाशक का उपयोग कोहरे मौसम में कभी ना करे.

2. यह कीटनाशक का छिड़काव हवा की दिशा के खिलाफ न करे.

3. यह कीटनाशक के छिड़काव के पहले सुरक्षा उपकरण जैसे कि हाथ मोजे , मास्क, चस्मा, अप्रोन आदि पहन ले.

4. यह कीटनाशक के छिड़काव के समय धूम्रपान, खाना , पीना, कुछ भी चबाना नहीं चाहिए.

5. यह कीटनाशक को अपने मुंह, आंख, और त्वचा के संपर्क में आने से बचाए.

6. यह कीटनाशक के छिड़काव के तुरंत बाद अच्छी तरह से नहा लेना चाहिए.


Target crops - कोनसे फसलों में इस्तेमाल करना चाहिए ?

        यह कीटनाशक का कपास, सोयाबीन, मुंग, उड़द, टमाटर, बैंगन, भिंडी, गाजर, गोभी, चना, मटर,चाय, गेहूं, गन्ना, मुंगफली, आलू, प्याज आदि फसलों में इस्तेमाल करना चाहिए.


Target Insects - कौनसे कीटो को मारता है ?

       यह कीटनाशक चूसने वाले कीट, थ्रिप्स, व्हाइटफ्लाई, जसिड्स, बॉल वर्म, एफिड्स, बड वर्म, फ्लावर फीडर, फ्रूट बोरर, ग्राम पॉड बोरर, बालों वाली कैटरपिलर, लीफ फोल्डर, लीफ वेबर, पॉड बोरर, पोटैटो ट्यूबर मॉथ, रेड चींटियां, सेमीलूपर, टोबैको कैटरपिलर, फ्रूट फ्लाई, वीविल, बीपीएच, बग्स , हिस्पा, हॉपर, सर्पिलिंग व्हाइटफ्लाई, मीली बग्स, अनार तितली आदि कीटो के नियंत्रण के लिए इस्तेमाल किया जाता है.


Dosage - मात्रा

       Lambda cyhalothrin 9.5% + Thiamethoxam 12.6% ZC का उपयोग अलग अलग फसलों में अलग अलग मात्रा में इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है जैसे कि,

1. कपास की फसल मे - 200 मिली 500 लीटर पानी पर एकड़

2. मिर्च की फसल मे - 150 मिली 500 लीटर पानी पर एकड़

3. टमाटर की फसल मे - 125 मिली 500 लीटर पानी पर एकड़

4. सोयाबीन की फसल मे - 125 मिली 500 लीटर पानी पर एकड़

5. मुगफली की फसल मे - 150 मिली 500 लीटर पानी पर एकड़

6. मक्का की फसल मे - 125 मिली 500 लीटर पानी पर एकड़

7. चाय की फसल मे - 150 मिली 500 लीटर पानी पर एकड़


Pack size 

       यह कीटनाशक आपको 40 मिली, 80 मिली , 250 मिली, 500 मिली और 1 लीटर के पेकिंग में मार्केट में मिल जाएगा.


Price 

1. 250 मिली - ₹570 (Approx)

2. 500 मिली - ₹1043 (Approx)


Brand Name

1. IRUKA - IFFCO-MC

2. ALIKA - SYNGENTA

3. TEGATA - PARIJAT AGRO CHEMICALS

4. NECTIVO - ADVANCE PESTICIDES

5. MAHERU - GREENVATE AGROTECH

6. ADMIN - KATYAYANI ORGANICS


अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो कृपया नीचे दिए गए सोशल मीडिया के icon क्लिक कर शेयर जरुर कीजिए , धन्यवाद🙏