-->

Sulphur 80 wdg uses in Hindi - फायदे, कौनसी फसल मे, कितनी मात्रा में उपयोग करे और कीमत

      किसान भाईयो आज के इस टॉपिक मे हम Sulphur 80 wp uses in hindi के बारे में चर्चा करेगे

     लगभग पिछले 160 से 170 सालो से सल्फर को हमारे देश मे एक प्रभावी फंगिसाइड और प्रभावी कीटनाशक के रूप में जाना जाता है, सल्फर को "चोथा प्रमुख पोषकतत्व" भी माना जाता है क्योंकि सल्फर पौधों के जीवन का समर्थन करने के लिए 16 बेसिक तत्वों मे से एक है. सल्फर को पौधों में प्रोटीन के निर्माण के लिए अतिआवश्यक माना जाता है.

Formulation - Sulphur 80 wdg 



Description - विवरण

     Sulphur 80 wdg एक contact fungicide है और एक प्रकार से धूल रहित ग्रन्युल है, इसको पानी मे डालते ही आसानी से फैल जाता है और ज्यादा समय तक पानी के अंदर पकड़ बनाए रखता है मतलब की पानी मे जल्दी बैठता नहीं है, sulphur 80 Wdg मे आपको तीन प्रकार के फायदे मिलेगे जैसे कि फंगीसाइड, कीटनाशक और माइटनाशी.


Benefits - फायदे

- Sulphur 80 Wdg पौधों के अंदर अजाइमो की कार्य करने की क्षमता हो बढ़ाता है, जिसके कारण पौधों के विकास में सुधार आता है.

- Sulphur 80 Wdg पौधों में प्रोटीन का निर्माण करता है.

- Sulphur 80 Wdg फसल की गुणवत्ता और उपज मे सुधार करता है.

- Sulphur 80 Wdg पौधों के अंदर मोजूद रोगप्रतिकराक क्षमता को बढ़ाने में मदगार बनने का काम करता है.

- Sulphur 80 Wdg आलू के अंदर मोजूद स्टार्च को बढ़ाने में मदद रूप बनता है.

- Sulphur 80 Wdg के छिड़काव के बाद फसल मे पौधों के पत्ते जलते नहीं है और फलो मे दाग नहीं लगते.


Target crops - फसल

     Sulphur 80 Wdg को धान, गेहूं, गन्ना,सेब, मटर, मुंगफली, अंगूर, आम, मिर्च, सरसो, भिंडी और लगभग सभी प्रकार की सब्जिवर्गिय फसल और फल- फूल वर्गीय फसलों में इस्तेमाल कर शक्ते है.


Target fungus - रोग

     Sulphur 80 Wdg को ब्लास्ट, रस्ट, टिक्का, पाउडरी मिल्ड्यू, लीफ़ स्पॉट, बड माइट्स और स्केब जैसे रोगों का नियंत्रण के लिए उपयोग कर सकते है.


Sulphur 80% WDG dosage - मात्रा

     Sulphur 80 Wdg को अलग अलग फसलों में अलग अलग मात्रा में इस्तेमाल करने से रिजल्ट अच्छा मिलता है.


1. अंगूर मे - 1.8 से 2.5 किलो को 1000 लीटर पानी में इस्तेमाल कर सकते है.

2. सेब - 1.8 से 2.6 किलो को 1000 लीटर पानी में इस्तेमाल कर सकते है.

3. गेहूं मे - 2.5 किलो को 1000 लीटर पानी में इस्तेमाल कर सकते है.


SAFETY INSTRUCTION - सुरक्षा निर्देश

1. यह दवा को त्वचा के माध्यम में आने से , सास मे आने से या फिर निगलने से बचे.

2. यह दवा को आपके कपड़े, त्वचा, और आंखो के संपर्क में आने से बचाव करे.

3. यह दवा से बचने के लिए आप लंबी बाजुओं के शर्ट, लंबी पेंट, जुटे और सुरक्षात्मक चस्मे पहने.

4. यह सुरक्षात्मक उपकरणों को अलग से गर्म पानी में डिटर्जेंट से अच्छे से साफ करे.


Pack size

     Sulphur 80 Wdg आपको मार्केट ने 500 ग्राम, 1 किलो, 3 किलो और 5 किलो के पैक में मिल जाएगा.


Sulphur 80% WDG Price 

500 ग्राम - ₹ 125 ( Approx )

1 किलो - ₹ 300 ( Approx )

3 किलो - ₹ 900 ( Approx )

5 किलो - ₹ 1500 ( Approx )


Brand Name

1. Thioutri - sygenta

2. Gsulf - Indo crop solution limited

3. Sulfine - Shree chem

4. Osvet - Oswal

5. Sulfan-plus - Hindustan Agro Chemicals

6. Agri sulf - Agrinova pesticide