-->

फसल मे थ्रिप्स का नियंत्रण कैसे करे - Thrips control in hindi

     किसान भाईयो आज के यह टोपिक मे हम Thrips In Hindi के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेगे, यह टॉपिक मे हम आपको बताएंगे कि Thrips होता क्या है, थ्रिप्स के लक्षण क्या होते है, थ्रिप्स को कैसे पहचाने, Thrips का जैविक नियंत्रण क्या है, थ्रिप्स का रासायनिक नियंत्रण और थ्रिप्स से बचाने के उपाय.


थ्रिप्स होता क्या है 

     किसान भाईयो यह Thrips ( तैला ) एक किट होता है जो लगभग 100 से 150 सालो से फसलों को प्रभावित करता आ रहा है. यह किट की पूरी दुनिया में लगभग 3500 से 4000 तक कि प्रजाति मोजूद है. हमारे देश मे भी Thrips का प्रभाव कई सालो से होता आ रहा है, दुनिया में मोजूद सारी प्रजातियों में से हमारे देश में सफेद, गहरे भुरा, काला और ऐसी ही 3 से 4 प्रजातियां मोजूद है, हमारे देश मे इसे ' तैला ' के नाम से भी पहचाना जाता है. आलू की खेती करने का आसान तरीका 

थ्रिप्स (तैला) को कैसे पहचाने 

     Thrips एक किट है और इसका वैज्ञानिक नाम Thysanoptera है, यह चप्पल के आकर जैसे दिखाई देने वाले छोटे छोटे कीड़े होते है.

     किसान भाईयो Thrips आपकी फसलों मे पत्तो की नसो पर बैठते है और काटते है जिसकी वजह से पत्तो का वह भाग पीला पद जाता है और धब्बेदार हो जाता है, जिसकी वजह से पौधों का विकास रुक जाता है और फसल मे भारी नुकसान हो जाता है, अगर आपकी फसल मे भी ऐसा हो रहा है तो समझिए के Thrips का प्रभाव आपकी फसल मे पड चुका है.

थ्रिप्स (तैला) के लक्षण 

- फसल की रोपाई के लगभग 40 से 45 दिनों के बाद अगर पत्तियां कुचड़ या मूड ने लगती है तो समझिए की यह Thrips के प्रकोप के कारण हो रहा है.

- अगर आपकी फसल के पत्तियों पर पिले रंग या फिर रूपहला धब्बा है तो यह सामान्य प्रकोप माना जाता है.

- अगर फसल के पत्ते पुर्णरूप से धब्बेदार दिखते है तो यह प्रकोप को बहुत गंभीर माना जाता है.

यह भी पढ़े 

सरकार दे रही है बिना ब्याज के 70 लाख रुपए तक लॉन, ऐसे उठाए फायदा

Startup Idea : इंडिया में जो कोई भी यह बिजनेस शुरू करेगा करोड़ों कमाएगा

थ्रिप्स के नियंत्रण के उपाय 

किसान भाई आप Thrips का नियंत्रण दो तरीको से कर सकते हो.

1. रासायनिक

2. जैविक

1. थ्रिप्स ( तैला ) की रासायनिक दवा

• लहसुन मे थ्रिप्स की दवा

लहसुन की फसल को थ्रिप्स से बचने के लिए आप Dimethoate 30 % EC को एक लीटर पानी मे 1.5 मिली के हिसाब से मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है.

- Imidacloprid 17.8 % SL को टंकी के अंदर 5 मिली कि मात्रा के साथ अच्छे से मिलाकर फसल मे छिड़काव कर सकते है.

• प्याज मे थ्रिप्स की दवा

- प्याज की फसल मे थ्रिप्स के नियंत्रण के लिए Profenophose 50 % EC को एक लीटर पानी मे 2 मिली के हिसाब से मिलाकर छिड़काव कर सकते है. 

- कारबोसालफं 25 % इसी को भी आप इस्तेमाल कर सकते है, यह दवा को आप एक लीटर पानी में 1 मिली मिलाकर छिड़काव कर सकते है.

• थ्रिप्स की दवा कपास मे - Thrips control in cotton in hindi

- कपास की फसल को अगर आप थ्रिप्स से बचना चाहते हो तो आप Diafenthiuron 50 % WP को 10 लीटर पानी में 10 ग्राम की मात्रा से मिलाकर सोल्यूशन बना सकते है और छिड़काव कर सकते है.

- Spinosad को भी आप 10 मिली प्रति 15 लीटर पानी के हिसाब से मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है.

• मिर्च में थ्रिप्स की दवा

- मिर्च की फसल मे थ्रिप्स का प्रकोप रोकने के लिए आपको Acetamiprid 20% SP को एक लीटर पानी मे 0.2 ग्राम यानी 10 लीटर पानी में 2 ग्राम के हिसाब से मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है.

- Imidacloprid 70 % WG को 10 लीटर पानी में 3 ग्राम मिलाकर फसल मे छिड़काव कर सकते है.

- Fiproline 5 % SC को 1.5 मिली प्रति लीटर के हिसाब से मिलाकर भी छिड़काव कर सकते है.

2. थ्रिप्स की जैविक दवा 

     बहुत से किसान भाईयो के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या जैविक कीटनाशक से थ्रिप्स का नियंत्रण कर सकते है तो आज हम यह लेख मे आपको Thrips Ki Jaivik Dava के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेगे,

- Thrips (तैला) से फसल का बचाव करने के लिए आप 500 ग्राम बवेरिया बेसियाना को 200 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ खेत में इस्तेमाल कर सकते है.

- आप Neon Prahar नाम कि जैविक दवा का भी इस्तेमाल कर सकते है को आपकी और आपके खेत की सेहत के लिए बिल्कुल लाभदायक माना जाता है, यह दवा को आप 20 मिली प्रति पंप के हिसाब से छिड़काव कर सकते है.

- आपको बाजार में No Entry के नाम से जैविक दवा मिल जाएगी, जो आपकी फसल को Thrips के प्रकोप से बचाता है, यह दवा को आप 15 से 20 मिली प्रति पंप के हिसाब से छिड़काव कर सकते है.

FAQ

Q1 - लहसुन में थ्रिप्स के लिए कौन सी दवा?

A - डायमिथोएट 30 प्रतिशत ईसी की 1.5 मिली प्रति लीटर पानी के साथ मिलाकर

Q2 - प्याज में थ्रिप्स की रोकथाम के लिए क्या करें?

A - प्रोफेनोफोस 50 ई.सी. 45 मिली या लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 4.9% सी.एस. 20 मिली

Q3 - कपास में थ्रिप्स के लिए कौन सी दवा?

A - डाईफेंथ्युरॉन 50% डब्लूपी 10 ग्राम या फीर फ़िप्रोनिल 5% एससी 10 मि. ली. 10 लीटर पानी के साथ मिलाकर 

यह भी पढ़े :-

Saving Tips : हर महीने सिर्फ ₹500 का इन्वेस्ट करके कमाए ₹3.04 करोड़

यह मशीन लगाकर छोड़ दो और रोजाना 5000 कमाओ